रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली।
लंबित मांगों को लेकर लोक निर्माण विभाग के मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के बैनर तले यहां लोनिवि के डिविजन के कार्मिको 7 वें दिन भी अपनी मांगों को लेकर 2 घंटों का कार्य बहिष्कार किया। एसोसिएशन लंबे समय से मिनिस्ट्रीयल कर्मियों की अनुरोध परा स्थानांतरण किए जाने, गंभीर रूप से बिमार कर्मियों का स्थानांतरण किए जाने,रिक्त पदों को भरें जाने की मांग करते आ रहें हैं।
जिस पर सरकार के द्वारा निर्णय नही लिए जाने पर पिछले एक सप्ताह से कर्मी आंदोलित है।7 वें दिन थराली डिविजन के शाखा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी एवं जिला संगठन मंत्री राजीव लोचन कोठारी के नेतृत्व में बाबूओं ने दो घंटों का कार्यबहिष्कार करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ एवं अपनी मांगों के पक्ष में नारेबाजी की इस मौके पर एसोसिएशन के त्रिलोक सिंह नेगी,सुंदर सिंह,भरत सिंह फर्स्वाण,अमन, मुन्ना सिंह, सुरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।