रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। राजकीय महाविद्यालय तलवाडी में प्रवेशोत्सव के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कालेज में नए छात्र, छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। मौके पर एंटी ड्रग सेल द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत छात्र-छात्राओं से नशें से दूर रहने एवं इस के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई।
सोमवार को राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के सभागार में आयोजित प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की कालेज के प्रचार्य डॉ योगेंद्र चंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जागो हिमालयन के डायरेक्टर रमेश चंद थपलियाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों को प्रवेश उत्सव की शुभकामनाओं दी,और छात्र छाताओ को नशे से दूर रहने एवं अपने आसपास के लोगों को भी नशें से दूर रहने के लिए प्रयास करने की अपील की। इस मौके पर कालेज की डॉ नीतू पांडे ने कालेज में की गई गतिविधियों एवं नए शिक्षा सत्र में आयोजित होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि कालेज के विकास के लिए कालेज प्रशासन प्रयासरत हैं इसके लिए छात्र, छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावकों का सहयोग जरूरी हैं।
डॉ शंकर राम द्वारा महाविद्यालय में छात्रवृत्ति और कैरियर काउंसलिंग सेल के संबंध में जानकारी दी दी गई गई। जबकि डॉ प्रतिभा आर्य ने कालेज के शैक्षिक माहौलि एवं पूर्व में कालेज को मिली उपलब्धियों की जानकारी दी।इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णा रावत, पीटीए अध्यक्ष किशोर चंद जोशी, कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत, उपाध्यक्ष खिलाफ सिंह रावत, उपमंत्री विमला देवी ,पूर्व अध्यक्ष गोपाल सिंह फर्स्वाण, पूर्व क्षेपंस सुभाष पिमोली,डॉ पुष्पा रानी, डॉ ललित जोशी,अनुज कुमार,मोहित उप्रेती,डॉ संतोष पंत,डॉ सुनील कुमार,कुलदीप जोशी,हुवकम सिंह,महिपपाल सिंह, धीरेंद्र सिंह आदि ने कार्यक्रम में सिरकत की कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रतिभा आर्य व डॉ ललित जोशी ने किया।