रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश के चलते कई क्षेत्रों में यातायात मार्ग बंद है, जिससे लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलकर अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में परेशान उठानी पड़ रही है।
आपको बता दें रुद्रप्रयाग जिले की बसुकेदार तहसील के अंतर्गत छेनागाड़ से पूर्वी बांगर के बीच कई गाँवों को जोड़ने बाली सड़क पिछले 6 दिनों से बंद है। स्थानीय जनता को आने जाने मे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता आलोक सिंह नेगी का कहना है कि वर्तमान में इस सड़क पर पेंटिग का कार्य चल रहा था। जबकि क्षेत्र के 6 गाँवों को जोड़ने वाली सड़क जिसमें छेनागाड़ सहित लगभग दस हजार जनसंख्या वाली आवादी जुडी है, रोज इन गांव में प्रतिदिन 15 से 20 गाड़ियां आवत-जावत करती है। मगर पिछले 6 दिनों से सड़क बंद होने से लोगो कि बड़ी परेशान का सामना करना पड़ रहा हैँण्
इससे छेनागाड़ से लेकर पूरी बांगर तक दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क भी है।
इधर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जीत सिंह रावत का कहना हैँ कि इस सड़क पर एक जगह पर काफी ऊपर से स्लाइड़िग हो रहा है, रोज बारिश होने के कारण कार्य करने में दिक्क़तें आ रही हैं। जबकि विभाग द्वारा 2 जेसीबी मशीनें और 2 डंपर मलबा साफ करने के लिए लगाये गये हैं। कार्य लगातार चल रहा है। बारिश और ऊपर से लगातार मलबा आने से थोड़ा दिक्क़ते आ रही हैं। जल्द ही सड़क खोलने का प्रयास जारी है।