रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग: जनपद रूद्रप्रयाग के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने आज सबसे पहले मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव मन्दिर पहुंचकर भोले नाथ से आशीर्वाद लिया।बताते चलें कि जनपद के 19वें पुलिस अधीक्षक के रुप में आज नवनियुक्त कप्तान अक्षय प्रहलाद कोंडे ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक व अधीनस्थ स्टाफ से परिचय प्राप्त कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गयी।आपको यह भी बताते चलें कि इससे पूर्व अक्षय प्रहलाद कोंडे जनपद बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त थे। वही जनपद की पुलिस अधीक्षक रही डॉ विशाखा अशोक भदाणे का देहरादून स्थानांतरण हुआ है।अब नए पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोड़े ने जनपद की कमान संभाल ली है।