थराली से हरेंद्र बिष्ट।
प्रतिवर्ष थराली विकासखंड के होनहार किंतु गरीब परिवारों से तालुक रखने वाले छात्र, छात्राओं को दी जाने वाली कलि छात्रवृत्ति के तहत चयनित 8 छात्रों को राशि उपलब्ध करवाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी थराली को चैक सौंपे गए।
इस ब्लाक के अंतर्गत सुनाऊं मल्ला के पूर्व प्रधानाचार्य नंदराम थपलियाल के द्वारा अपने पिता कलि राम थपलियाल की स्मृति में प्रतिवर्ष दी जाने वाली प्रति छात्र दो हजार रुपए की धनराशि के चैक थपलियाल ने थराली के बीईओं मास्टर आदर्श को सौंपते हुए आशा व्यक्त की कि समय पर चयनित छात्रों को धनराशि पहुंचा दी जाए।
इस वर्ष जीआईसी ग्वालदम की कक्षा 11की छात्रा भावना, प्राची जीजीआईसी थराली की संतोषी पुरोहित, लक्ष्मी भंडारी, जीआईसी तलवाड़ी के लक्ष्मण सिंह, प्रशांत देवराड़ी जीआईसी लोल्टी के करण सिंह एवं जीआईसी थराली के उदय जोशी को छात्रवृत्ति के लिए चुना गया था। चैको को सौंपने के दौरान बीईओं कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राणा एवं प्रधान सहायक सूरज कोटियाल मौजूद थे।