डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कांवड़ मेले 2025 की तैयारियों के मद्देनज़र उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन बल के सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने शनिवार को हरिद्वार जनपद के हर की पैड़ी, शिव ओम घाट सहित अन्य प्रमुख एवं संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीआरएफ जवानों द्वारा अत्याधुनिक बचाव उपकरणों का प्रदर्शन किया गया।
एसडीआरएफ टीम ने जल में डूबते व्यक्ति को बचाने का लाइव रेस्क्यू डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किया। जिसमें जवानों ने लाइफ जैकेट, रेस्क्यू ट्यूब, राफ्ट, लाइफ बोया, रिमोट कंट्रोल लाइफ बोया, अंडरवाटर ड्रोन सहित अन्य उपकरणों का प्रयोग करते हुए त्वरित बचाव कार्य प्रणाली को दर्शाया।
सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने कहा कि एसडीआरएफ उत्तराखंड मुख्य रेस्क्यू उपकरणों के साथ पूरी तरह तैयार है। मेले के दौरान सभी संवेदनशील घाटों पर फ्लड रेस्क्यू टीमें तैनात रहेंगी ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी सहायता प्रदान की जा सके।
उन्होंने जवानों को निर्देश दिए कि मेला ड्यूटी के दौरान प्रत्येक जवान पूर्ण समर्पण, जिम्मेदारी एवं सजगता के साथ कार्य करें। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और एसडीआरएफ हर स्थिति से निपटने को तैयार है।
कांवड़ मेला 2025 के सफल एवं सुरक्षित संचालन के लिए एसडीआरएफ द्वारा व्यापक तैयारी कर ली गई है। टीम पूरी संवेदनशीलता के साथ घाटों एवं जल क्षेत्रों में तैनात रहेगी। इस अवसर पर सहायक सेनानायक शान्तनु पराशर, इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण, एसआई आशीष त्यागी, एसआई पंकज खरोला, प्रविंद्र धस्माना आदि उपस्थित रहे।