गैरसैण : दीनदयाल राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ब्लॉक ईकाई द्वारा एसबीएमए सभागार मे आयोजित तीन दिवसीय सीबीओ बुककीपिंग एव क्षमता विकास आवासीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर खंड विकास अधिकारी श्री पवन सिंह कंडारी ने कहा की समूह की महिलाएं प्रशिक्षण के दौरान दी जा रही जानकारियों को अच्छी तरह से सीखें व समझें ताकि समूह के लेखा जोखा को मेंटेन करने में दिक्क़ते ना हो। वित्तीय कार्य की जानकारी रहेगी तभी समूह मजबूत बन सकेगा। उन्होंने कहा की समूह के द्वारा तैयार उत्पादों के विपणन मे कलस्टर स्थापित होने से राह आसान हुई है। उन्होंने सभी कलस्टरो मे अलग अलग गतिविधियों को संचालित करते हुये रेखीय विभागों से आवश्यक सहयोग हेतू प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे मास्टर ट्रेनर महिपाल सिंह ने सीबीओ के दस्तावेजो के बुककीपिंग की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा की जब हम आदर्श महिला स्वयं सहायता समूह की खोज करते है तो कम समूह अर्हता पूरी कर पाते हैं इस परिस्थिति को बदलने की जरूरत है। जब तक समूह की महिलाएं जागरूक नहीं होंगी तथा उनको वित्तीय एव लेखा जोखा की जानकारी नहीं होगी तब तक इस हालत को नहीं बदला जा सकता है। सीबीओ मे बैठक के नियमों, पदाधिकारियों के चुनाव से संबंधित नियम एवं प्रतिवेदन लेखन, हाजिरी उपस्थिति के नियम एवं रजिस्टर बचत से संबंधित नियम एवं बैंक से लेन-देन के नियम आदि के बारे में बताया साथ ही समूह में आने वाली समस्या और निदान की जानकारी भी दी गई। ब्लॉक मिशन प्रबंधक श्री अनिल रावत ने लोकोस ऐप के साथ ही सीआईएफ रोटेशन, सीबीओ ट्राजेक्शन एव रेखीय विभागों से समूह सदस्यों को युगपतिकरण पर जानकारी साँझा की। इस अवसर पर क्षेत्रीय समन्वयक मोहन राणा ने वीपीआरपी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान सहायक लेखाकार, समस्त ग्राम विकास अधिकारी,बदलाव सखी , कलस्टर लेखाकार , सीबीओ कैडर व कलस्टर के कार्यकारी सदस्य व बुककीपर आदि उपस्थित रहे।