हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली/कर्णप्रयाग।
नगरपालिका कर्णप्रयाग से निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश टम्टा ने चुनाव न लड़ने का एलान करते हुए अपना समर्थन भाजपा के प्रत्याशी को देने की घोषणा की है। जिससे भाजपा ने राहत की सांस ली हैं।
कर्णप्रयाग नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए जहां एक ओर भाजपा,कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया था। वही थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा के पुत्र जयप्रकाश टम्टा ने भी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था जिससे भारतीय जनता पार्टी असहज हो उठी थी,सीट पर बगावत होने के बाद से भाजपा में हड़कंप मच गया था।दरअसल भाजपा ने थराली की पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह के पुत्र गणेश शाह को अपना उम्मीदवार बनाया था। कर्णप्रयाग में भाजपा, कांग्रेस सहित कुल 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया हैं। माना जा रहा है कि काफी मान मनोबल के बाद जयप्रकाश टम्टा ने भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की बात कही है। शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश टम्टा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष के अनुसार जब वें भाजपा के प्राथमिक सदस्य ही नहीं है तो फिर मेरे चुनाव लड़ने से भाजपा कोई फर्क भी नहीं पड़ना था। लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके बड़े भाई की वार्ता हुई है और अब मुख्यमंत्री धामी के निर्देशानुसार अब उन्होंने चुनाव न लड़ने का मन बनाया है।और अपना समर्थन भाजपा को देने की बात कही है। निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश टम्टा ने कहा कि वो नाम वापसी के दिन कर्णप्रयाग से बाहर थे जिस कारण वे नाम वापस नही ले सकें अब उनका पूर्ण समर्थन भाजपा उम्मीदवार को हैं।