चमोली: गौचर नगर में भाजपा मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र नेगी के नेतृत्व गौचर में तिरंगा यात्रा निकाली गई, शैलेन्द्र नेगी ने कहा कि भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर किये गये आपरेशन सिन्दूर के तहत अदम्य शैये पराक्रम के सम्मान में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली गयी/ यात्रा में क्षेत्रीय राष्ट्रवादी विचार धारा के सामाजिक कार्यकर्ता विधा मन्दिर राजकीय इन्टर कालेज राजकीय बालिका इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं ने भी अपनी उपस्थिति दी/ यात्रा का उद्देश्य शहीदों को श्रद्धाँजलि एवं भारतीय सेना के पराक्रम को समाज के बीच बताना और भारतीय सेना के मनोबल को ऊँचा करना था/ यात्रा में अर्जुन अवार्ड श्री सुरेन्द्र कनवासी , सभाषद चैतन्य बिष्ट, जयकृत बिष्ट ,ईश्वर नेगी ,लक्ष्मण रावत ,रंजन नेगी ,अनिल नेगी ,दिनेश बिष्ट ,यदुवीर खत्री ,दिनेश डिमरी, भागवत मैठाणी ,दलवीर कनवासी, गजेन्द्र नयाल ,दर्शन कण्डारी , कृष्णा रावत आदि उपस्थित थे।