गैरसैंण। गैरसैंण नगर में टैक्सीयों और निजि वाहनों के कारण समय-समय लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए उपजिलाधिकारी गैरसैंण किशन सिंह नेगी और थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह नेगी ने रामगंगा टैक्सी यूनियन को स्टेशन पर दो तीन टैक्सी से अधिक खड़ी ने करने का निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि कर्णप्रयाग की ओर दो तथा चौखुटिया मेहलचौरी के लिए तीन टैक्सी ही स्टेशन पर खडी करेंं बाकी अन्य टैक्सीयां स्टेशन से दूर फरकंडे रोड या जी एन बी एन के पास या जंगलात कार्यालय के नीचे एन एच के पास पार्किंग करवायें। जिस पर रामगंगा टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष दान सिंह ने यातायात व्यवस्था सुचारू करने में यूनियन द्वारा हर संभव पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि नगर की संकरी सड़कों और वाहनो में इजाफा होने से ट्रैफिक में दबाव बढा है बुघवार से यातायात और दूरूस्त करने के प्रयास किये जायेंगे। अनियत्रित पार्किंग पर चालान किये जायेंगे।