हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
नगर पंचायत थराली के अंतर्गत भेटा वार्ड में गांव की खुशहाली और समृद्धि के लिए रविवार से पांडव नृत्य का आयोजन शुरू हो गया हैं।
नगर पंचायत थराली के भेटा वार्ड में ग्राम और स्थान देवताओं की पूजा अर्चना के साथ ही पांडव नृत्य का आयोजन का आगाज शुरू हो गया है, दो दिनों तक चलने वाले इस लोकनृत्य में ढोल दमाऊ की थाप पर पांडवों के पश्वाओ को अवतरित कर पांडव के महाभारत काल की कथाओं का गायन और प्रदर्शन किया जाएगा। आयोजन के पहले दिन पारम्परिक वेषभूषा में पांडवों पश्वा अवतरित हुए और उन्होंने वाद्ययंत्रों की ध्वनि के साथ विशेष नृत्य किया
रविवार को भेटा के पांडव चौक में स्थानीय देवी देवताओं की भी पूजा अर्चना कर आयोजन को सफल बनाने की मनौती मांगी गई।
आयोजन में गायक खीम सिंह नेगी,सभासद मोहिनी देवी,मेला कमेटी अध्यक्ष दयाल सिंह,महावीर सिंह,शौर्य प्रताप रावत ,दरवान सिंह गुसाईं ,दलवीर सिंह,सुरेंद्र सिंह ,विक्रम सिंह,खुशहाल सिंह,मनोज सिंह,महिपाल सिंह ,नंदन सिंह,महिला मंगल दल अध्यक्ष गोदाम्बरी देवी,पुष्पा देवी,कौशल्या देवी,गीता देवी,विनीता देवी आदि ने सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।












