रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग: श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर संचालित किए जाने वाले घोड़े-खच्चर पालकों हेतु विकास खंड ऊखीमठ के विभिन्न गांवों में जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर जनपद के समस्त पशु चिकित्सकों को उनसे संबंधित स्थान में जागरुकता गोष्ठी का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ.आशीष रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े-खच्चर पालकों हेतु जागरुकता गोष्ठी आयोजित की जाएंगी।उन्होंने बताया कि विकास खंड ऊखीमठ के मैखंडा में 16 जनवरी को जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।इसी तरह 18 जनवरी को जामू,20 जनवरी को बड़ासू,21 जनवरी को रामपुर तथा 23 जनवरी को सीतापुर में जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 10 फरवरी,2023 तक आयोजित होने वाली गोष्ठियों हेतु तैयार रोस्टर के तहत 24 जनवरी को खुमेरा,25 जनवरी को त्रिजुगीनारायण,27 जनवरी को नारायणकोटी,28 जनवरी को गौरीकुंड तथा 30 जनवरी को जाजमल्ला में जागरुकता शिविर अयोजित किए जाएंगे।बताया कि फरवरी माह में आयोजित होने वाले शिविरों हेतु 1,3,6 व 8 फरवरी को क्रमशः कालीमठ,ल्वारा,मनसूना व राऊंलेक में जबकि10 फरवरी को सल्या में जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले शिविरों में पशु चिकित्सा अधिकारियों को तैनाती हेतु निर्देशित किया गया है।साथ ही उनको आवंटित शिविर स्थलों में अनिवार्य रूप से उपस्थिति हेतु निर्देश दिए गए हैं।