जोशीमठ, चमोली। ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ चमोली के मैंठाणा गांव के पास 50 मीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्ण रूप में से क्षतिग्रस्त हो गया है। आँवेदर रोड मानसून वैदर नहीं झेल पाया।
सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के द्वारा मिट्टी की ढेर में ही पेंटिंग कर दी गई। जिसकी ढोल की पोल कल रात की बारिश में खोल दी। स्थानीय जानकारों का मानना है कि जब यह दीवाल बनाई जा रही थी, उस समय भी स्थानीय लोगों ने इस पर प्रश्न उठाया था कि यह कार्य ठीक नहीं हो रहा है। ऑल वेदर निर्माण करने वाली कंपनी के द्वारा मनमाने ढंग से इस सड़क का निर्माण किया गया है। कई जगहों पर इस तरह के हालात देखे गए हैं। क्योंकि दीवारों पर बजरी की जगह मिट्टी का लेपन किया गया है। पत्थरों का उपयोग नहीं किया गया। जिससे कि सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। यह वर्षा के कारण नहीं बल्कि घटिया निर्माण के कारण इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। यात्रियों को आने जाने में कठिनाइयां हो रही हैं स्थानीय प्रशासन रोड खोलने के लिए चर्चा कर रहा है।