जिलाधिकारी चमोली डॉक्टर संदीप तिवारी ने ली भरकी कालिंका रथ यात्रा कार्यक्रम की बैठक। ज्योर्तिमठ चमोली 33 वर्षों के बाद कालिंका देवरा यात्रा भरकी भेंटा जो नौ माह तक चलेगी कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी चमोली डॉक्टर संदीप तिवारी की अध्यक्षता में नगर पालिका सभागार ज्योतिरमठ में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हेलंग उर्गम में निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के आदेश दिये उन्होंने कहा कि भेंटा भरकी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत संचालित कार्य डामरीकरण जहां-जहां पर ग्रामीणों ने सड़क सुधार की मांग की है उसको शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें साथ ही मेले में किसी तरह की सड़क से संबंधित समस्या ना रहे उन्होंने कहा कि कल्पेश्वर तीर्थ यात्रियों को भी यातायात व्यवस्थित किया जाना चाहिए उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों एवं कर्मचारी यो उत्तराखंड लघु जल विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता को कहा कि उनकी पांवर हाउस की नहर के कारण जो पानी का रिसाव हो रहा है उसको शीघ्र ठीक किया जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने रूफ एंड ब्रिज कंपनी ने बताया 3 माह के अंदर भरकी भेंटा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 12 किलोमीटर पर निर्माण किये जाने वाले पुल को पूरा कर दिया जाएगा और किलोमीटर जीरो से एक तक कल्प गंगा पर पुल चार माह में काम पूरा किया जाएगा जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यदि चार माह में काम पूरा नहीं किया गया तो लॉयन ऑर्डर के तहत कार्रवाई कीजाएगी। खंड विकास कार्य जोशीमठ मोहन जोशी ने बताया कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत की कार्य योजना के अंतर्गत संपर्क मार्ग तथा के लिए मूलभूत सुविधा के विकास के लिए ग्राम पंचायत की कार्य योजना में सम्मिलित किया गया है। पांच पैदल रास्तों के लिए देवी आपदा के अंतर्गत प्रस्ताव दिए गए हैं जिनमें तीनप्रस्ताव की स्वीकृत मिल चुकी है जिसमें शीघ्र ही कार्य आदेश जारी कर दिए जाएंगे। जल संस्थान के द्वारा भरकी मेला मिला क्षेत्र में जल आपूर्ति के लिए लाइन बिछाई गई है। साथी ही मायाधार तोक में 1 किलोमीटर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त है इस पर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा। विद्युत विभाग को मेल क्षेत्र में विद्युत खम्वो भरकी में एक ट्रांसफार्मर की स्थापना करने के बारे में भी बात पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी के द्वारा कहां गया जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारी ने कहा की इसमें हम कार्रवाई कर रहे हैं। भरकी से अरोसी थैंग मारवाड़ी तक पैदल रास्ता मारोमत की कार्रवाई लोक निर्माण विभाग चमोली के द्वारा किया जाना है। फ्यूंला नारायण मैं शौचालय निर्माण के लिए जिला अधिकारी चमोली ने जिला योजना के तहत प्रस्ताव रखने की बात रखी।पिलखी गांव के नीचे कल्प गंगा के जकोणी तोक में बाढ़ सुरक्षा कार्य करने के लिए जिला योजना के तहत प्रस्ताव रखने की मांग रखी गई जिला अधिकारी ने प्रस्ताव रखने की बात कही घिघराण विष्णु प्रयाग मोटर मार्ग के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रेषित किया जाए। लोक निर्माण विभाग चमोली तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पीएमजी एस वाई पोखरी संयुक्त रूप से अपने रिपोर्ट प्रस्तुत करें और उसमें पूरा विवरण दें। मेला समिति अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि भेंटा भरकी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की एक संयुक्त निरीक्षण किया जाना चाहिए जहां-जहां सड़क खराब है उसके ट्रीटमेंट की योजना बनी चाहिए। जिलाधिकारी को भरकी भेटा गांव आने का आमंत्रण किया गया मेला समिति के लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की टीएचडीसी और एनटीपीसी के द्वारा यहां पर जल विद्युत परियोजना का कार्य किया जा रहा है उनके द्वारा सामाजिक दायित्व मेले के लिए जनरेटर एमप्लीफायर एवं बुनियादी सुविधाओं के लिए सहयोग प्रदान करें जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि उनको मेरे द्वारा आदेशित किया जाएगा। इस अवसर पर नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के उपबंध संरक्षक वी वी मार्तोलिया, यूजीवीएनएल के अधिशासी अभियंता एस के कुमार , मनमोहन बिजलवाड अधिशासी अभियंता पीएमजी एस वाई पोखरी,खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी खंड विकास अधिकारी , उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ, ज्योतिरमठ प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष अनूप नेगी मेला समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, फ्यूंला नारायण फ्रेंड्स ग्रुप के उजागर सिंह, वन पंचायत सरपंच भरकी सुरेंद्र सिंह रावत, पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह पंवार, लक्ष्मण सिंह पंवार, पूरन सिंह चौहान, नंदा सिंह नेगी मेला समिति कोषाध्यक्ष भरकी, रघुवीर सिंह चौहान मेला समिति सचिव, सुभाष रावत देवेंद्र सिंह चौहान युमद भेंटा, अरविंद सिंह, मातवर सिंह चौहान, भूतपुर सूबेदार भोला सिंह, कुंवर सिंह नेगी, भूतपूर्व सैनिक भाजपा नेता महावीर सिंह पंवार, पान सिंह पंवार, रघुवीर सिंह चौहान , अव्वल सिंह पंवारआदि लोगों उपस्थित थे। जिलाधिकारी का मेला समिति के द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया।