डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय सह सचिव मधुमेय नाथ ने डोईवाला में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि संगठन का उद्देश्य खेलो से चरित्र एवं राष्ट्र निर्माण करना है। क्रीड़ा भारती खिलाड़ियों को सभी खेलों के प्रति जागरूक करने का प्रयास करती है और उन्हें नशे के विरुध जागरूक करती हैं। प्रदेश अध्यक्ष अरुण सुद ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से क्रीड़ा भारतीय संपूर्ण प्रदेश में प्रोत्साहन एवं जागरूकता अभियान चला रही है। सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवं सरकारी सेवाओं में लाभ मिले इसके लिए सशक्त की बनाई गई है ताकि खिलाड़ियों को लाभ हो। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नेगी, महामंत्री भारत चौहान, अरुण शर्मा, विक्रम भंडारी, कमल गोला, सुन्दर लोधी, कोमल देवी, संगीता बहुगुणा, प्रेम सिंह, हरविन्द्र सिंह, संजय नौटियाल, श्रेया नेगी आदि मौजूद रहे।