देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा देहरादून के विभिन्न महाविद्यालयों में रक्षाबंधन त्योहार के दिन होने वाले पेपर इंग्लिश कम्युनिकेशन, हिंदी पेपर, कैंसिल करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया।
डीएवी कॉलेज, डीबीएस कॉलेज, एसजीआरआर कॉलेज में प्राचार्य के माध्यम से एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजा गया।
छात्र नेता दयाल बिष्ट ने कहा सभी महाविद्यालय में ज्ञापन दिया है, डीएवी में गढ़वाल विश्वविद्यालय के बेतुके फरमान पर विश्वविद्यालय का पुतला फूंका गया हैं व स्थगित कर अवकाश न होने पर आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा।
छात्र नेता गौरव तोमर ने कहा की 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है और इसे में एचएनबी विश्वविद्यालय ने इंग्लिश कम्युनिकेशन, हिंदी, कॉन्स्टिट्यूशन लॉ की परीक्षा रखी हैं जिसमें डीएवी के 2500 छात्र.छात्रों की परीक्षा हैं ऐसे में एचएनबी यूनिवर्सिटी केवल भाई.बहन के भावनाओं का मजाक बना रही हैं।
प्रदर्शन में जिला सयोंजक चन्दन नेगी, महानगर मन्त्री करन घाघट, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, सागर तोमर, राहुल चौहान, विपिन भट्ट, नवदीप राणा, अमन जोशी, जिला विद्यार्थी विस्तारक कैलाश बिष्ट, पार्थ जुयाल, राहुल जुयाल, पीयूष देवा, स्वर्णिम खंडूरी, भुवन सती आदि कार्यकर्ता रहे।