डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने बताया कि दो व्यक्तियों द्वारा एक गाड़ी भरकर एक्सपायर आइसक्रीम लेकर आए और चांदमारी दुधली मार्ग से सटे गांव हंसूवाला के बरसाती खाले में डाल दी। स्थानीय लोगों ने उसके आइसक्रीम फेकने का विरोध भी किया लेकिन वह नहीं माने और उक्त कचरे से गंदगी फैला दी। साकिर ने बताया कि उक्त स्थान पर लगातार कई लोग कचरा डाल देते है जिसको कई बार नगरपालिका को सूचित कर के उठवाया गया है। मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया कि एक वाहन से काफी मात्रा में कूड़ा फेंकने की शिकायत मिली। पालिका टीम द्वारा वाहन को चिन्हित करते हुए संबंधित स्वामी एवं फर्म के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।