रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। देहरादून (जौलीग्रांट) एयरपोर्ट पर लगभग 10 वर्षों तक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की इकाई एएसजी देहरादून के श्वान दस्ते का हिस्सा रहे, दो श्वान (फायरबॉय और जैंटलमैन) बल से सम्मान पूर्वक सेवानिवृत हो गए।
एयरपोर्ट पर स्थित सीआईएसएफ में गुरुवार को दो कैनाइन का विदाई समारोह आयोजित किया गया। लगभग 10 वर्ष तक बल में सेवा देते रहे दो श्वान तथा अपने सेवा अवधि के दौरान अपने सामान्य कर्तव्य के अतिरिक्त भिन्न-भिन्न मौकों पर आयोजित किए जाने वाले मॉक अभ्यासों, दैनिक एंटी सैबोटेज चेक व वीआईपी आवागमन के दौरान भी उक्त दोनों श्वानों ने अपनी काबिलियत का परिचय दिया।
इसके अतिरिक्त एएसजी देहरादून की इकाई ने दो नये श्वानों (रेम्बो तथा रेंज) को एएसजी में सम्मिलित किया, जो कि हाल ही में रांची स्थित प्रशिक्षण केंद्र से अपनी छह माह की बुनियादी ट्रेनिंग पूरी करके आये हैं।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एएसजी देहरादून के इकाई कमांडर उप कमांडेंट वीवीएस गौतम ने विदाई समारोह के दौरान दौनों श्वानों के 10 वर्ष लंबी सेवा अवधि के दौरान सेवा व समर्पण की सराहना करते हुए दोनों स्वानों को बल से कर्तव्य मुक्त करते हुए उनकी सेवानिवृति की घोषणा की।
साथ ही दो नये श्वानों को एएसजी में सम्मिलित किया व उनका स्वागत किया। विमानपत्तन निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने दोनों श्वानों के उज्ज्वल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए दोनों श्वानों को इनके नए अभिवावकों, संरक्षणकर्ताओं को सौंप दिया। बल की पूरी इकाई के लिए यह एक भावुक क्षण रहा।
इस मौके पर भाविप्रा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी सभी एयरलाइंस के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विमानपत्तन पर कार्यरत सभी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।