कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। हिन्दू पंचायती धर्मशाला झंडा चौक में द्वितीय एवं तृतीया नवरात्रि पर्व पर वैश्य अग्रवाल सभा के तत्वावधान में पारंपरिक त्यौहार गणगौर महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
वैश्य अग्रवाल सभा कोटद्वार द्वारा हिंदू पंचायती धर्मशाला में गणगौर महोत्सव आयोजित किया गया। आयोजित उत्सव पर महिलाओं ने सुखी दांपत्य जीवन एवं पति की दीर्घायु हेतु भगवान शिव एवं माता गौरी के इस त्यौहार पर व्रत रखा और पूजा अर्चना की। कार्यक्रम का शुभारंभ व संचालन पंडित ओम प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया एवं भगवान शंकर और माता पार्वती की कथा सुनाई। कहा पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने कठोर तपस्या की थी और चैत्र शुक्ल तृतीया को महाराज हिमाचल की पुत्री गौरा का विवाह भगवान शिव के साथ हुआ था। इसी अवसर पर अपने पति की लंबी उम्र एवं खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए महिलाएं इस व्रत को रखती है। वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नव विवाहित बहू एवं बेटियां साक्षी गर्ग, प्रियंका, तुशिका, पलक रिया, सृष्टि, अनुप्रिया, अभिरिति, नीतिका, अशिता, निधि, वंशिका, सलोनी अग्रवाल ने सुंदर प्रस्तुति दी। सभा के अध्यक्ष सुबोध गर्ग एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा नव विवाहित बहू और बेटियों को आशीर्वाद स्वरूप उपहार दिए गए।महिलाओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर उपस्थिति दर्ज कराई। महोत्सव में वैश्य अग्रवाल सभा अध्यक्ष सुबोध गर्ग, महामंत्री नरेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, महिला सभा की अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल, युवा सभा से नवीन अग्रवाल के साथ प्रदीप अग्रवाल, संजय मित्तल, विजय माहेश्वरी, अंचल अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, कुसुम गर्ग, कविता गर्ग, सुशीला गर्ग, सुमन अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, अर्चना गोयल, रचना अग्रवाल, रेखा मित्तल, सपना अग्रवाल, ज्योति महेश्वरी, पारुल गर्ग, निशा, पूनम, सीमा गोयल, शिखा अग्रवाल, प्रीति गुप्ता, एकता अग्रवाल, नीता मित्तल, शोभिता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, अनीता गर्ग सहित सैकड़ों महिलाओं ने समारोह में प्रतिभाग किया।