रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आये बिहार के एक परिवार की समस्या तब बढ़ गयी जब उनके परिवार के मुखिया ही उनसे श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर पैदल चलते हुए बिछड़ गये थे।
इस विपरीत परिस्थिति में स्वयं को घिरा पाकर रंजीत कुमार शाह अपनी बेटी सहित श्री केदारनाथ पुलिस चौकी पर आये और बताया कि वे अपने पूरे परिवार के साथ बिहार से श्री केदारनाथ धाम के दर्शन हेतु आये हुए हैं, काफी बारिश भी हो रही है परन्तु उनके पिताजी उनको नहीं मिल पा रहे हैं।
हालांकि आजकल केदारनाथ धाम में आने वाले यात्रियों की संख्या में काफी कमी आयी है, परन्तु लगातार हो रही बारिश के कारण हर कोई व्यक्ति कहीं न कहीं ठिकाना अवश्य ढूंढ लेता है, जिस कारण बिछड़ चुके व्यक्ति का पता कर पाना भी कठिनाई भरा रहता है।
चौकी केदारनाथ पुलिस द्वारा उनके पास आये इन आगन्तुकों को आराम से बैठाया व इनको चाय पानी की व्यवस्था की गयी और इनके साथ चल पड़े बिछड़े व्यक्ति को ढूंढने।
श्री केदारनाथ मन्दिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे और अनाउंसमेंट करते हुए काफी प्रयासों के बाद ये व्यक्ति राम विनोद शाह पुलिस और परिजनों को मिल पाये।
परिजनों के बीच आपसी मिलाप का दृश्य बड़ा ही सुखद अहसास देने वाला रहा तथा इनके द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस परिवार का आभार प्रकट किया गया।