17 मई 2025,
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। कल्पतरु सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा बेस हॉस्पिटल से सामने व राहगीरों को ठंडा शरबत बांटा गया, जिसमें कल्पतरु संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे। आज दिनांक 17 मई शुक्लपक्ष पंचमी के दिन भीषण गर्मी को देखते हुए यह कार्य सम्पन्न हुआ, जिससे राहगीरों को गर्मी से राहत मिली। संस्था की अध्यक्ष समाजसेवी कल्पना ने बताया कि संस्था जनसेवार्थ कार्य करती रहेगी।
इस अवसर पर संस्था के सदस्य अनुराधा, विमला, कंचन सुंडली, विमला मंजेड़ा, कलावती बिष्ट, दीपा नेगी, सुशीला, शांति नेगी, तृप्ति जदली, राकेश विनोद, देवेश, रामेश्वरी रिया शुषमा, कल्पना मजेड़ा, राजकुमार छाबड़ा व आदि ने रबर बांटने में सहयोग किया गया।