डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कांग्रेस के परवादून जनपद की बैठक में कार्यकर्ताओं ने मेरा वोट, मेरा अधिकार अभियान चलाने को लेकर रणनीति बनाई। बैठक में समान नागरिक संहिता में लिव इन रिलेशन के प्रावधान के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने पर भी चर्चा की गई।
सोमवार को डोईवाला स्थित परवादून जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया कि पिछले चुनावों में भाजपा ने एक राजनीतिक साजिश के तहत बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटवाए थे और उनको नियमानुसार सूचना तक नहीं दी गई।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि इन सभी मतदाताओं को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी मेरा वोट, मेरा अधिकार अभियान चला रही है। जिसमें इन मतदाताओं के बारे में जानकारी जुटाकर कांग्रेस निर्वाचन आयोग से सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सूचनाएं लेकर न्याय दिलाने की इस मुहिम को प्रदेशभर में आगे बढ़ाएगी।
पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा की प्रदेश की सभी सौ नगर निकायों और केदारनाथ विस क्षेत्र में तीन महीने तक चलने वाला ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ अभियान उन मतदाताओं को न्याय दिलाने के लिए है जिनका भाजपा ने मताधिकार को छीनने का काम किया है।
नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) अधिनियम में लिव इन रिलेशनशिप को लेकर की गई व्यवस्थाओं के संबंध में भी सर्वे कराया जा रहा है। यह प्रावधान देवभूमि उत्तराखंड के नैतिक मूल्यों पर कुठाराघात है। इस व्यवस्था ने राज्य में अनैतिकता को बढ़ावा देने का काम किया है।
बैठक में सभासद गौरव मल्होत्रा, युकां अध्यक्ष सावन राठौर, आरिफ अली, देवराज सावन, सुशील सैनी, शार्दूल नेगी, प्रवीण कुमार सैनी, रईस अहमद, कुणाल सृंगारी, नौशाद अहमद, संजीव भट्ट, पंकज वर्मा, एसपी बहुगुणा आदि थे।