हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। चमोली जिला सहकारी बैंक की देवाल शाखा ने ग्राम पंचायत देवसारी में नाबार्ड के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर बैंक के द्वारा किसानों, महिला समूहों को जरूरी जानकारियां दी।
चमोली जिला सहकारी बैंक की देवाल शाखा के प्रबंधक मुकेश पाठक की अध्यक्षता में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने जीवन ज्योति बीम के तहत 20 रुपए में खाता धारकों का एक साल का बीमा कराने की सुविधा का लाभ उठाने, पंडित दीन दयाल योजना के तहत किसानों को दिए जाने वाले अल्पकालीन एवं मध्यकालीन बिना ब्याज के ऋणों की जानकारी दी गई हैं।इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन के तहत समूह की नियमित बैठकें आयोजित करने की अपील की।इस मौके पर उन्होंने डिजिटल क्राइम की जानकारी देते हुए धोखेबाजों एवं फ्राड कालों से सावधान रहने की अपील की।इस मौके पर देवसारी के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरेंद्र बिष्ट ने साधन सहकारी समिति के संबंध में जानकारी दी।महिला मंगल दल की अध्यक्ष तुलसी देवी ने देवसारी की महिला समूहों की जानकारी दी।इस मौके पर उपाध्यक्ष ममता देवी, पार्वती देवी,गीता देवी, मोनिका देवी, मेघा देवी, लक्ष्मी देवी,बीना देवी, शारदा देवी,नंदी देवी, चंद्रा देवी, बीना देवी, लक्ष्मी देवी,रधुली देवी,गणेशी देवी,माधवी देवी, प्रदीप गड़िया, सुरेंद्र राम आदि ने शाखा प्रबंधक से बैंक से संबंधित जानकारी ली।