हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। भारतीय स्टेट बैंक की देवाल शाखा के द्वारा सीएसआर फंड से सुदूरवर्ती राजकीय इंटर कालेज वांण के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, टेबल कुर्सी सहित कई अन्य सामग्रियों का वितरण किया।
रविवार को वांण गांव में देवाल बैंक के शाखा प्रबंधक
राजेश नेगी की अध्यक्षता में आयोजित एक समारोह में बैंक कर्मी लोकेंद्र भट्ट, अमन, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर बिष्ट, पुष्कर बिष्ट, पुष्कर फर्स्वाण ,हरेंद्र सिंह आदि की मौजूदगी में कालेज प्रशासन को टेबल चेयर के 15 सैट,दो फैन,दो वाटर कूलर, एक सोलर लाइट, 25 स्कूल बैगों का वितरण किया।इस मौके पर शाखा प्रबंधक नेगी ने बैंक के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह बैंकों में कम-से-कम एक खाता खोले, इसके उन्हें काफी अधिक लाभ मिल सकता हैं।