रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त घर-घर अक्षत घर-घर दीपावली कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पूजित कलश की शोभायात्रा निकाली गई। सोमवार के ऋषिकेश रोड से लेकर देहरादून रोड अग्रवाल धर्मशाला तक यात्रा निकाली, जिसका श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया। श्री राम के जयघोष पूरा नगर भक्ति मय हो गया। पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि पूजित अक्षत कलश अयोध्या से आए हैं इन अक्षत कलश को घर-घर ले जाकर सभी नगर वासियों को अयोध्या में प्रभु श्री राम जन्मभूमि पर रामलला का भव्य मंदिर के लिए 22 जनवरी का निमंत्रण दिया जाएगा। इस मौके पर जिला मंत्री उषा कोठारी, मनोज कांबोज, विनय कंडवाल, सोनू गोयल, संतोष राजपूत, सुषमा चौहान, मंदीप बजाज, पंडित रमेश डंडरियाल, माया अधिकारी आदि मौजूद रहे।