रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। चीनी मिल मजदूर संघ डोईवाला की ओर से 5 जनवरी को किसान भवन में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे शुगर मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह को सम्मानित करेंगे। चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की बीते वर्ष का पेराई सत्र बहुत ही अच्छा रहा, जिसमें चीनी मिल ने कई कीर्तिमान स्थापित किये और वर्तमान पेराई सत्र प्रारम्भ से ही बेहतर चल रहा है। कहा की जिस डोईवाला चीनी मिल को बंद करने की नौबत आ गई थी लेकिन जबसे डीपी सिंह ने मिल की कमान संभाली है तब से शुगर मिल में कई बड़े सुधार हुए हैं।