हरेंद्र बिष्ट- की रिपोर्ट।
थराली।लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष दीपक कुमार यादव ने पिंडर घाटी में प्रस्तावित तीन मोटर पुलों के साइड स्लैक्स का स्थलीय निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा क्षेत्र के भूस्खलन प्रभावित सड़कों का निरीक्षण करते हुए स्थाई ट्रीटमेंट के संबंध में राय मांगी। लोनिवि के एचओडी दीपक यादव ने मुख्य अभियंता गढ़वाल राजेश चंद्र शर्मा, अधिक्षण अभियंता गोपेश्वर राजेश चन्द्रा, लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता, सहायक अभियंता जेके टम्टा के साथ नारायणबगड़-चोपता मोटर सड़क के किलोमीटर एक में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुके मोटर पुल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा हरमनी में प्रस्तावित 84 मीटर स्पान के पुल एवं विश्व बैंक से कुलसारी-सुनाऊं के बीच पिंडर नदी पर प्रस्तावित 84 मीटर मोटर पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद एचओडी ने प्राणमती नदी में आई आपदा के कारण थराली -पैनगढ़ मोटर पुल एवं इसी पुल से कुछ दुरी पर बनी आरसीसी पुलिया, निर्माणाधीन बैलीब्रज के क्षतिग्रस्त होने,निर्माणाधीन मैनवल ट्राली के अलावा क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य अभियंता ने सड़कों के स्लाइड जोनों के स्थाई ट्रीटमेंट के उपायों की चर्चा भी की।इस दौरान थराली विधानसभा आने पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने चीफ का स्वागत करते हुए उन्हें थराली विधानसभा क्षेत्र के राजमार्गों एवं अन्य मार्गों,पुल, पुलियाओं, झूला पुलों आदि के संबंध में चर्चा की।