डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। बीते तीन माह से लगातार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर 2024 को डोईवाला निवासी एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि एक दिन पहले अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री को घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि अभियुक्त की तलाश व गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया। अभियुक्त लगातार अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल रहा था। उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को पुलिस टीम ने जिला रोहतक हरियाणा से नाबालिक युवती का अपहरण करने वाले अभियुक्त राजन साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती को गिरफ्तार करते हुए उस के कब्जे से वादी की नाबालिग पुत्री को बरामद किया गया। पूछताछ में नाबालिक युवती ने अभियुक्त द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की बात बताई गई।