डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर लगा वाहनों का लंबा जाम, रेंग रेंग कर आगे बढ़ते दिखे वाहन। वाहन चालकों को टोल प्रशासन के कारण करना पड़ा घंटो का इंतजार। दरहसल, शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे से टोल प्लाजा का सर्वर डाउन होने की वज़ह से टोल प्लाजा के दोनो ओर दूर तक जाम लग गया। देहरादून की ओर से आने वाले और हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहन चालकों ने बताया की लगभग आधे से एक घंटे तक जाम में फसे रहे, जिस वजह से अपनी मंजिल तक पहुंचने में व्यर्थ समय बरबाद हो गया। जबकि फास्टैग में रिचार्ज न होने की बात कहकर ज्यादा पैसे वसूले जा रहे और विरोध करने पर टोल कर्मी एकत्रित होकर अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार त्योहारी सीजन पर अवैध वसूली करने के उद्देश्य से जानबूझ कर टोल प्लाजा का सर्वर बंद कर किसी अन्य डिवाइस से माध्यम से गाड़ियों पर लगे फास्टाग से ज्यादा रकम वसूल रहे हैं। यह सिलसली बीते कई दिनों से जारी है और विरोध करने पर टोल कर्मियों द्वारा निरंतर लोगों से अभद्रता की रही है। इस संबंध में जब टोल प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता करने का प्रयास किया और उन्होंने फोन नही उठाया और मौके पर भी कोई उपस्थित नहीं मिला।