रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर पब्लिक इंटर कालेज में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सुमन जी का बलिदान टिहरी राजशाही के दमनकारी शासन को समाप्त कराने में अहम रहा है।
उतराखण्ड के सच्चे सपूत के जीवन से छात्र छात्राओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। सोमवार को विद्यालय परिवार के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने सुमन जी के 78वें बलिदान दिवस पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। कक्षा ग्यारह की छात्रा अमीषा परवीन ने अमर बलिदानी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने कहा कि क्रन्तिकारीयो का जीवन हमेशा देश सेवा के लिए समर्पित होता है। चौरासी दिनो की ऐतिहासिक भूख हड़ताल ने सुमन जी को इतिहास में अमर कर दियाए जिन्होंने देश की आज़ादी के साथ साथ टिहरी रियासत को भी राजसी दासता से मुक्त कराने की पहल की थी।
हिन्दी विभाग अध्यक्ष अश्विनी गुप्ता के संचालन में चले कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य नरेश वर्मा, वरिष्ठ शिक्षक जे पी चमोली, भुवनेश वर्मा, आलोक जोशी, अनिता पाल, ओमप्रकाश काला, विवेक बधानी, रतनेश द्विवेदी, तेजवीर सिंह, राधा गुप्ता, सुदाश सहगल मयंक शर्मा के अलावा विघालय के छात्र छात्राऐ मौजूद थे।