थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिछले दिनों 18 से 20 जून के बीच पिंडर घाटी में हुई मूसलाधार बारिश के चलते क्षतिग्रस्त 15 में से 14 मोटर सड़कों को खोलने में निर्माण खंड लोनिवि थराली ने खोलने में सफलता हासिल कर ली है। जबकि नारायणबगड़ विकासखंड के अंतर्गत एक सड़क यातायात के लिए नही खुल पाई हैं।
इस माह हुई मूसलाधार बारिश के कारण लोनिवि थराली के अधिनस्थ देवाल, थराली एवं नारायणबगड़ विकासखंडों में 15 जिला एवं ग्रामीण सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीणों का संपर्क विकासखंड, तहसील मुख्यालयों से कट गया था।
लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव ने बताया कि मशीनों एवं लैबरों की मदद से यातायात के लिए बंद 15 में से 14 मोटर सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया हैं। जबकि नारायणबगड़-नलगांव-भटियाणा मोटर सड़क के वासआउट होने के कारण उसे यातायात के लिए नही खोला जा सका हैं।
इसे खोले जाने के प्रयास जारी हैं। बताया कि थराली-देवाल-मंदोली मोटर सड़क के किमी 2 में पिंडर नदी के कारण मोटर सड़क के वाशआउट होने एवं इस सड़क के ऊपरी हिस्से से थराली-घाट मोटर सड़क के गुजरने एवं ऊपरी पहाड़ी में गांव होने के कारण अभी तक इसे बड़े वाहनों के लिए नही खोला जा सका हैं। सड़क को बड़े वाहनों के लिए खोलने के लिए प्रशासनिक, भूगर्भ विभाग से आवश्यक सहयोग मांगा गया हैं ताकि इस सड़क को बड़े वाहनों के लिए खोला जा सकें। थराली-देवाल मोटर सड़क जोकि अभी तक छोटे वाहनों के संचालन के लिए खुल पाई हैं।