देहरादून/ज्योतिर्मठ, 28नवंबर।
विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केन्द्र औली में 29 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स की मेजबानी की जिम्मेदारी विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को दी गई है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बुधबार को देहरादून में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ ही शीतकालीन खेलों के विशेषज्ञ और भारतीय ओलंपिक संघ ने भी भाग लिया, इस बैठक मे शीतकालीन खेलों के आयोजन की तैयारी, व्यवस्थाओं और सुविधाओं की समीक्षा की गई।
विश्वस्तरीय विंटर गेम्स की मेजबानी कर चुके औली को शीतकालीन खेलों के लिए एक आदर्श स्थल माना जाता है, औली मे प्रस्तावित यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए एक मंच प्रदान करेगा बल्कि पर्यटन को बढ़ावा देने और उत्तराखंड को विंटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने का महत्वपूर्ण अवसर भी होगा।
विंटर गेम्स के आयोजन की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई इस महत्वपूर्ण बैठक मे उत्तराखंड पर्यटन एवं भारतीय खेल संघ के अधिकारियों के अलावा विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष अजय भट्ट, चमोली के मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पाण्डेय, एल एस मेहता, विकेश डिमरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।