रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। रानीपोखरी क्षेत्र के नागाघेर में विद्युत सब स्टेशन खुलने से लोगों को सुचारू रूप से मिलेगी बिजली। शनिवार को विधिवत रूप से नागाघेर में पूजा अर्चना के साथ 33/11 केवी बिजली घर का शुभारंभ किया गया।
नया स्टेशन शुरू होने के बाद रानीपोखरी क्षेत्र के कई गांव को बिजली कटौती से राहत मिलेगी। दरअसल, रानीपोखरी क्षेत्र में पहले अथूरवाला सब स्टेशन से बिजली सप्लाई की जाती थी परंतु बड़ा क्षेत्र होने के कारण पर्याप्त बिजली पूरे क्षेत्र को नहीं मिल पाती थी और आए दिन क्षेत्रवासियों को बिजली संबंधित समस्याओं से जूझना पड़ता था। लेकिन अब नया सब स्टेशन खुलने से फॉल्ट और शट डाउन कम होगा और लोगों को सुचारू रूप से बिजली मिलती रहेगी।