रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। जी इंस्टिट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट में शनिवार को फूड प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाए जिसमे संस्था के प्रशिक्षुओं ने स्वयं तैयार व्यंजनों को परोसा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रजाति के आम की प्रस्तुति रही। प्रशिक्षण संस्थान मे फलों के प्रस्तुतिकरण की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान में अधययनरत छात्र छात्राओं ने अपनी पाक कला का बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि लोक हितकारी परिषद् के मंडलीय अध्यक्ष अश्विनी गुप्ता पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में कैरियर की संभावनाऐ हैं, जिसमें दक्ष लोगों की हमेशा आवश्यकता बनी रहती है। कहा की जीवन में लक्ष्य का निर्धारण हमेशा अपनी रूचि को ध्यान में रखकर करना चाहिए, जब हमे हमारा मनपसंद कार्य मिलता है तो उसमें व्यकित पूरे उत्साह से जुट जाता है।
कार्यक्रम को संस्था के डायरेक्टर डॉ हेमचंद्र रयाल, विद्या मंदिर डोईवाला के उप प्रधानाचार्य पंकज सेमवाल, चन्द्र शेखर गैरोला आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर दिलीप सिह चौहान, अरूण सिंह नेगी, दानिश आदि मौजूद थे।