डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय में उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी यू कास्ट देहरादून द्वारा प्राप्त ग्रांट के तहत इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम व्याख्यान एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से डॉ प्रेमनाथ, एसोसिएट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग से गेस्ट स्पीकर के रूप में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। उन्होंने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स आईपीआर एंड पेटेटिंग सिस्टम इन इंडिया पर अपना व्याख्यान दिया। स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय से कुलपति प्रो काशीनाथ जेना, रजिस्ट्रार अरविन्द अरोड़ा, आईपीआर कोऑर्डिनेटर मिस शालिनी वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान प्रो राजुल दत्त, प्रो जीएस रजवार आदि थे।