रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नगर पालिका परिषद् डोईवाला की बोर्ड बैठक अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसका संचालन अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने किया।बोर्ड बैठक मे रखे गये समस्त 12 प्रस्तावों को पारित किया गया। पारित प्रस्तावों के अन्तर्गत पूर्व प्रस्तावों की पुष्टि करते हुए नगर के विभिन्न वार्डो मे लगभग 5 करोड़ के निर्माण कार्य कराये जाने, निर्माण कार्यो मे हुई कार्यवृिद्ध स्वीकृत किये जाने, नगर की पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए एक स्काई लिफ्टर खरीदे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं, फोगिंग कार्य के लिए वाहन खरीदने, वेस्ट प्रोसेसिंग व डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन का कार्य ऐजेन्सी के माध्यम से कराये जाने, भवन की सामान्य दरों को निर्धारित करने, लिगेसी वेस्ट की अतिरिक्त मात्रा को स्वीकृत दर से निस्तारित जाने, निर्माण कार्यो मे जीएसटी वृद्धि के भुगतान की स्वीकृति से इन प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए प्रस्तावों को पारित किया गया। सभासद गौरव मल्होत्रा ने शमशान घाट के निर्माण मे पालिका की पूर्व बैठक मे पारित प्रस्ताव के कार्य में अमल लाए जाने की मांग की। सभासद नरेश मनवाल ने वार्ड संख्या 4 में मकानो के ऊपर से झूलती तारों को हटाने, क्षतिग्रस्त विधुत पोल को बदलने आदि विभागों को निर्देशित करने का प्रस्ताव रखा। हालांकि, सभासद मनीष धीमान ने पालिका प्रशासन द्वारा नई भवन कर नीति लागू करने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए इसे जन हित के खिलाफ बताया। साथ ही डोईवाला व जौलीग्रांट क्षेत्र में स्थायी हॉट बाजार स्थापित करने का प्रस्ताव दिए।बैठक मे वार्ड सभासद बलविन्द्र सिंह, हिमांशु राणा, नरेश मनवाल, संगीता डोभाल, प्रियंका मनवाल, राजेश भट्ट, सन्दीप नेगी, प्रदीप सिंह, ईश्वर रौथाण, लक्ष्मी, रेनू देवी, गीता खत्री, अब्दुल कादिर, शिवानी, सुनीता सैनी, दीपिका नेगी, सुषमा कोठारी, अखिलेश खण्डूड़ी आदि उपस्थित थे।